Sunday, January 24, 2010

‘दिल्ली को भी चाहिए एक राज ठाकरे’

”यार… दिल्ली में भी एक राज ठाकरे की जरूरत है। ये बाहर से आकर दिल्ली को अपनी बपौती समझे हुए हैं।” जी हां, कुछ ऐसे ही शब्द थे उन महानुभाव के सुबह-सुबह, मेट्रो के सफर में, बड़ी संख्या में लोगों के बीच।
मेट्रो में लोगों की भीड़ से तो आप सब वाकिफ हैं और आप सब कभी न कभी रू-ब-रू भी हुए होंगे। ऐसे ही एक दिन धक्का-मुक्की करते हुए कुछ लोग मेट्रो में चढ़ने की जंग जीत जाने को उतारू थे। मेट्रो में चढ़ने की जंग जीत जाने के बाद दो लोग और उनके साथ एक महिला ने इस जद्दोजहद के लिए किसी को दोषी साबित करने की सोची। इधर-उधर नजर दौड़ाने के बाद एक मजदूर एक बोरी में सामान लिए निरीह सा खड़ा दिखा। तो फिर क्या था, तोप चलाने के लिए मिल गई उनको मुर्गी।
उन्होंने आव देखा न ताव और बोलना शुरू कर दिया, ”यार ये सुबह सुबह क्या लेकर चढ़ जाते हो”। मैंने सुन कर अनसुना कर दिया। सोचा अब चढ़ने में परेशानी हुई है तो थोड़ा आदमी चिढ़ ही जाता है। इसलिए गलत होने पर भी इसे क्षम्य माना जा सकता है। तभी तपाक से दूसरे ने कहा, ”सुबह-सुबह ध्यान रखा कर यार, ये क्या लेकर चढ़ जाते हो।” अब मेरे लिए असहनीय था। असहनीय इसलिए था कि अपनी जिंदगी में जो कुछ मैंने सीखा है उसमें अपनी प्रोफेसर के द्वारा सिखाई गई एक बात भी मैंने सिखी है। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ भी गलत देखो तो एक बार टोक जरूर दो, अगर इससे एक प्रतिशत भी फर्क पड़ता है तो समझो तुम्हारा काम हो गया। मेरे मन में सीधे उन्ही की बात कौंधी।
मैंने भी सीधे उन महानुभव से कहा, ”क्यों भाई साहब क्या ये अपना सामान बाहर ही फेंक कर आएं क्या? उन्होंने शायद इसकी आशा नहीं की थी। सो कुछ क्षण के लिए तो वे सकपका गए, फिर कहा कि आपको क्या मतलब है? मैंने फिर कहा कि मेट्रो सिर्फ खास लोगों के लिए ही नहीं है, आम आदमी भी सफर करेंगे। इतने में देवी जी बोली, ”ठीक है भाई साहब, आप क्यों इतना गुस्सा कर रहे हो, आपका सामान तो चढ़ गया ना।” मैंने कहा, “मैडम, पहली बात तो मेरा सामान है ही नहीं, और दूसरी बात कि अगर मेरा सामान होता तो शायद आप बोलती भी नहीं। मैंने बगल में ही खड़े एक सज्जन की तरफ इशारा करके दिखाया कि इनके पास उस मजदूर से कहीं अधिक सामान है, आपने इनको कुछ क्यों नहीं बोला। शायद इसलिए कि ये साहब सूट बूट में हैं” इसके बाद वो सब चुप हो गए। लेकिन चंद मिनटों बाद एक तीसरे आदमी ने उन लोगों से वही कहना शुरू कर दिया, जिससे मैंने इस लेख की शुरुआत की है। मैंने फिर इसका जवाब देना उचित नहीं समझा, क्योंकि किसी की बकवास का जवाब देने से बात ही बढ़ती है, और फिर वह मुहावरा भी तो चरितार्थ होता दिख रहा था, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। साथ ही वहां खड़े अधिकतर लोगों के चेहरों पर मेरे बोलने का जो संतोष दिख रहा था, वही मेरे लिए यह जानने के लिए काफी था कि मेरा काम हो गया। साथ में मुझे एक बार फिर यह विश्वास हुआ कि ज्यादातर लोग दुनिया में अच्छे ही होते हैं।
इस घटना के बीते तो दो दिन हो गए हैं, लेकिन मेरे मन में कई सवाल उमड़ रहे हैं, जिसका जवाब मेरा खिन्न मन शायद ढूंढ पान में असमर्थ है। पहला तो ये कि क्या जैसे-जैसे आदमी आर्थिक रूप से ऊपर की ओर बढ़ता है, अपने से कमतर लोगों के प्रति असंवेदनशील हो जाता है? मैं खुद अपने अंदर झांकने की कोशिश करता हूं तो शायद बदतमीजी से जब कभी भी मैंने बात की हो, वह आर्थिक रूप से छोटे लोगों से ही की है। हालांकि मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मुझसे ऐसा अपराध नहीं हो।
आपको नहीं लगता कि आज का समाज, शिक्षा पद्धति, जीवन दर्शन सब एक ही तरफ बढ़ रहे हैं, “आर्थिक उन्नति की तरफ”। लेकिन परेशान करने वाली चीज यह है कि यह उन्नति हमें असंवेदनशील क्यों बना रही है? प्रगति संसार का नियम है, समाज हमेशा से आगे की तरफ ही बढ़ा है, लेकिन इस उन्नयन से अगर असंवेदनशीलता का जन्म हो तो फिर ऐसी प्रगति से क्या फायदा। समाज के प्रति, कर्तव्यों के प्रति, अनुशासन के प्रति, पर्यावरण के प्रति, संबंधों के प्रति और न जाने जीवन के और कितने भी पहलू जोड़ लें सबके प्रति हम असंवेदनशील ही तो होते जा रहे हैं। कवि की वो पंक्तियां चरितार्थ हो रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था-
कुछ नहीं दिखता था अंधेरे में मगर, आंखें तो थीं,
ये कैसी रोशनी आई कि सब अंधे हो गए।।

Taken from http://blogs.livehindustan.com/yuva_park/2010/01/28/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%a0/

Sunday, January 10, 2010

What’s Up With Amar Singh & Jaya prada?

Amar Singh is not going anywhere
It would seem at first flush that Amar Singh has reached a dead end with Mulayam Singh & family aka as Samajwadi Party. Strong statements have been issued; threats made; and it appears as if the relationship between Mulayam Singh’s family led by his cousin Ram Gopal Yadav and the swinging Singh have reached a point of no return.
But it is highly unlikely that Mulayam would led Amar Singh sulk for long. For two reasons. One, the fight between Ram Gopal Yadav and Amar Singh is really a proxy battle between Mulayam’s extended family and his heir apparent, Akhilesh Yadav. Ram Gopal and party clearly don’t relish the idea of Mulayam anointing his son as his successor and leaving them perpetually in support roles. Since they can’t afford to take on Mualyam directly, attacking his man Friday—a man with little political base of his own—makes strategic sense. This battle was clearly seen in the recent by-election for the Firozabad Lok Sabha seat where Raj Babbar defeated Mulayam’s daughter-in-law Dimple Yadav. This result was quite astonishing because Firozabad falls squarely in Mulayam’s Yadav stronghold and it is inconceivable Dimple could have lost without internal sabotage. In simple terms, this fight is no different from those witnessed in India’s other political families.
But there is an even stronger reason why Amar Singh is not going anywhere. Singh is the quintessential fixer which has become a fixture in Indian politics with the rise of what columnist Swapan Das Gupta terms transactional politics. Essentially, apolitical wheeler-dealers who nevertheless are essential for managing leaders’ finances, hold delicate political negotiations, and deal with the media. This need is more evident in the case of old-style politicians of the Hindi heartland who have yet to emerge as the entrepreneur-politician of the South.
Without Mulayam Singh, Amar Singh can still survive—after all, there is always a demand for fixers but what will Mulayam do without him? Much drama may ensue but in the end a rapprochement is the most likely result. Unless, of course, Akhilesh Yadav puts his foot down. Suave and well-versed in politics of modern era, the junior Yadav may have much less need for Amar Singh’s talents than his father.
Whatever may be the end result, for observer of Hindi heartland politics, continuous entertainment is guaranteed!